Bhishma Kukreti

 भवन संख्या - 760

-
सारी ( नरेंद्र नगर , टिहरी गढ़वाल ) के भवन में पारम्परिक गढवाली शैली की काष्ठ कला, अलकंरण, उत्कीर्णन, अंकन
Traditional House Wood Carving Art of, Sari , Narendra Nagar Tehri Garhwal
उत्तराखंड के भवनों (तिबारी, जंगलेदार निमदारी, खोली, मोरी, कोटिबनाल ) में पारम्परिक काष्ठ कला, अलकंरण, उत्कीर्णन, अंकन- 760
-
संकलन - भीष्म कुकरेती
गाँव, ब्लॉक , जनपद - सारी , नरेंद्र नगर , टिहरी
भवन का प्रकार अर्थात पुर (Floor) व खंड - ढैपुर , दुखंड या तिखण्ड
भवन में काष्ठ कला समीक्षा हेतु मुख्य अंग -जंगला
- जंगले की जानकारी -
तल /पुर जिस पर जंगला स्थापित है - प्रथम
छज्जे का निर्माण वस्तु (काष्ठ या पाषाण) - काष्ठ कड़ी व तख्ते
जंगले में स्तम्भ संख्या -15
दो दिशा में जंगले , सामने व बायीं ओर
जंगले के स्तम्भों में कला - सपाट , ज्यामितीय कटान
जंगले के आधार पर क्या उप जंगला का विवरण -सपाट रेलिंग से निर्मित
विशेष विशेषता /Exclusivity - भवन में काष्ठ कला विशेष नहीं किन्तु भवन की संरचना विशेष है जिससे भवन अपने काल में स्थल चिन्ह था
निष्कर्ष- ज्यामितीय कटान अलंकरण
सूचना व फोटो आभार: देवेंद्र दीक्षित
यह आलेख कला संबंधित है , स्वामित्व संबंधी लेख नही है I भौगोलिक स्तिथि और व भागीदारों के नामों में त्रुटि संभव है I



Copyright @ Bhishma Kukreti, 2024