Bhishma Kukreti

भवन संख्या -752

मसूरी ( देहरादून देहरादून ) में विक्टर बनर्जी भवन में पारम्परिक गढवाली शैली की काष्ठ कला, अलकंरण, उत्कीर्णन, अंकन
Traditional House Wood Carving Art of, Victor House , Musoorie , Dehradun
उत्तराखंड के भवनों (तिबारी, जंगलेदार निमदारी, खोली, मोरी, कोटिबनाल ) में पारम्परिक गढवाली शैली की काष्ठ कला, अलकंरण, उत्कीर्णन, अंकन - 752

-
संकलन - भीष्म कुकरेती
मसूरी प्रबुद्ध जनों की कोठियों के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है। जैसे मसूरी में सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी के घर। विक्टर बनर्जी एक फिल्म कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। लंढौर बजार में उनका घर आकर्षक शैली हेतु प्रसिद्ध भी है।
भवन ब्रिटिश व गढ़वाली शैली का मिला जुला रूप व आकर्षक है।
गाँव, ब्लॉक , जनपद -मसूरी , देहरादून
स्वामित्व - विक्टर बनर्जी
भवन का प्रकार अर्थात पुर (Floor) व खंड - दुपुर /बहुखंडी
भवन में काष्ठ कला समीक्षा हेतु मुख्य अंग -दोनों तल पर स्तम्भ
भवन में भूतल व प्रथम तल पर भिन्न भिन्न प्रकार के स्तम्भ हैं।
प्रथम तल के तिबारी के स्तम्भ
प्रथम तल पर द्वार या तिबारी के तीन स्तम्भ सपाट हैं किन्तु उनके शीर्ष /मथिण्ड /मुरिन्ड में तोरणम या अर्धमंडप हैं। तोरणम के स्कन्धों में कुछ अंकन हुआ तो है किन्तु छायाचित्र में अस्पष्ट हैं .
- प्रथम तल की तिबारी -
तिबारी यहाँ प्यूरी बालकोनी पर है। शैलीगत भिन्नता है
स्तम्भ (सिंगाड़ ) संख्या -4 /चार
स्तम्भ कला -
स्तम्भ के आधार में अधोगामी पद्म पुष्प दल का उत्कीर्णन हुआ है जो घट नितमित करता है जिसके ऊपर चूड़ी या ड्यूल अंकन है जिसके ऊपर उर्घ्वगामी पद्म पुष्प दल के अंकन से घट निर्मित हुआ है। यहाँ से स्तम्भ लौकी आकर लेता है व ऊपर बढ़ता है , जहाँ हीनतम गोलाई है वहां से अधोगामी पद्म पुष्प से घट , इसके ऊपर ड्यूल से से घुंडी व ऊपर उर्घ्वगामी पद्म पुष्प दल उत्कीर्णन से घट निर्माण होता है। शीर्ष में सपाट कड़ी है। कोई तोरणम नहीं है
स्तम्भ में रिज व डिप्रेसन संभवतया हैं
थांत में कला -सपाट

विशेष विशेषता यदि हो - शैलीगत विशेषता इसे विशेषता प्रदान करता है
निष्कर्ष- भवन में ज्यामितीय व प्राकृतिक अलंकरण का अंकन हुआ है।
सूचना व फोटो आभार : सुरेंद्र भंडारी FB

यह लेख भवन कला संबंधित है न कि स्वामित्व हेतु . भौगोलिक , स्वामित्व विवरण श्रुति से मिलती है अत: अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .



Copyright @ Bhishma Kukreti, 2024